बागडेहरी थाना परिसर में किया गया झंडोत्तोलन, क्षेत्र के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
जामताड़ा: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बागडेहरी थाना परिसर में झंडोत्तोलन किया गया|बागडेहरी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने झंडा फहराया|झंडा फहराने के पश्चात् उपस्थित थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने महापुरुषों के लिए अमर रहे-अमर रहे का नारा लगाया|मौके पर एएसआई शाहिद अंसारी,एएसआई प्रभुभुषण कुमार,बागडेहरी पंचायत के मुखिया सुरजमुखी हेम्ब्रम,झारखंड आंदोलनकारी बाबुधन टुडू, सेवानिवृत्त शिक्षक हाराधन मुर्मू, दुलाल चंद्र माजी, समाजसेवी हाजी कमाल खान, कुतुबुद्दीन खान, परितोष राय, छोटन राय आदि मौजूद थे|