बड़बिल तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी मे देशी शराब समेत 5 गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल: केन्दुझर जिले के आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को बड़बिल और बोलानी क्षेत्र में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चंपुआ उपखंड आबकारी विभाग अधिकारी तथा जिला आबकारी मोबाइल यूनिट के इंस्पेक्टर एच. जग्गा राव के नेतृत्व में बड़बिल आबकारी सर्किल के आईसी संतोष नायक, एएसआई भावेश कुमार नायक एवं अन्य कर्मचारियों की एक विशेष टीम ने यह अभियान चलाया।
गिरफ्तार आरोपियों में बड़बिल क्षेत्र के रायमणि (37), धनुजयपुर के सुनील मुंडा (35), बोलानी शांतिनगर के चारिबे पूर्ति (35), बोलानी बस्ती की सुनीता मुंडा (37) तथा पड़ोसी राज्य झारखंड के मधु चांपिया (23) शामिल हैं।
सूचना के अनुसार मधु चांपिया एक काले रंग की मोटरसाइकिल (OD-34 K-7478) से देशी महुली शराब की तस्करी कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया। मौके से देशी शराब के साथ बाइक भी जब्त की गई। अन्य चार आरोपियों को अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


