बेगुसराय,चेरियाबरियारपुर थानान्तर्गत विश्वकर्मा चौक के चुहड़मल मंदिर के पास अमीर सहनी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामलें में टीम गठित की गई है । पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही ह। घटनास्थल की F.S.L Team से जांच कराई जाएगी । जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को लेकर छापामारी की जा रही है। घटना बुधवार करीब 05:30 बजे सुबह में सूचना प्राप्त हुआ कि चेरियाबरियारपुर थानान्तर्गत विश्वकर्मा चौक के चुहड़मल मंदिर के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। सूचना मिलते ही अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन एवं चेरियाबरियापुर थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच छानबीन किया । जाँच के क्रम में स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम अमीर सहनी उम्र – 28 वर्ष पे० – बतहु सहनी सा० करोड़ वार्ड
नं0–18 थाना–चेरियाबरियारपुर जिला बेगूसराय है। प्रथम दृष्टया जमीन रजिस्ट्री को लेकर गोली
मारकर हत्या कारित किये जाने की बात बतायी जा रही है ।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं सशस्त्र बल चेरियाबरियारपुर थाना तथा जिला आसूचना ईकाइ को शामिल किया गया है। घटनास्थल की जाँच F.S.L Team के द्वारा की जा रही है ।