देशभक्ति समूह गान एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11,000 की राशि से सम्मानित हुआ गुलमोहर उच्च विद्यालय, टेल्को एवं विद्याभारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
आज तुलसी भवन में देशभक्ति समूह गान एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दलों को क्रमश: 11,000/- 8100/- 5100/- एवं प्रोत्साहन दलों को 3100/- की राशि से पुरस्कृत किया गया| समूह गान में प्रथम- गुलमोहर हाई स्कूल, द्वितीय प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बिरसानगर, तृतीय जुस्को स्कूल साऊथ पार्क एवं प्रोत्साहन पुरसकार विजेता 1. शिक्षा निकेतन,टेल्को एवं 2. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को रहे| सभी विजेता दलों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं|
देशभक्ति समूह नृत्य में प्रथम- विद्या भारती चिन्मया विद्यालय.टेल्को द्वितीय जुस्को स्कूल साऊथ पार्क तृतीय- केरला पब्लिक कदमा, बिष्टुपुर एवं प्रोत्साहन विजेता 1,DAV पब्लिक, बिष्टुपुर 2. संत जेविएर्स इंग्लिश हाई स्कूल,खासमहल रहे|
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पार्पण से हुआ| आज पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार ‘निराला’ (महाप्रबंधक, मेकैनिकल मेंटेनेंस, टाटा स्टील) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजा झुनझुनवाला (समाजसेवी, अध्यक्ष-अभ्युदय) के कर कमलों से हुआ| अतिथियों ने आज के विजेता दलों को जीवन में अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं| मंच पर अतिथियों के साथ तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र मुनका, न्यासी श्री अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री विमल जालान,
स्वदेशी जागरण मंच से श्री वन्दे शंकर सिंह, साहित्य समिति सलाहकार श्रीमती रागिनी भूषण, न्यासी श्री खजांची मित्तल थे|
सरस्वती वन्दना डा. वीणा पाण्डेय, मंच संचालन मानद महासचिव तुलसी भवन श्री प्रसेंनजित तिवारी एवं श्रीमती अरूणा भूषण ने किया |
धन्यवाद न्यासी मंडल श्री अरुण तिवारी एवं औपचारिक धन्यवाद समाजसेवी श्री प्रकाश मेहता ने दिया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्य समिति के सचिव (मंच पर)|
अन्य सदस्यों में- श्री कैलाशनाथ गाजीपुरी, श्रीमती उपासना सिन्हा, वीणा नंदिनी, श्री अशोक पाठक सनेही, श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र एवं नगर के अनेक बूद्धिजीवी साहित्यकार विद्वानों की उपस्थिति सराहनीय रही|