राष्ट्र संवाद संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट रेलवे स्टेशन पर एक अनधिकृत दुकान में सोमवार को आग लग गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के बरुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन के मगराहाट स्टेशन पर अपराह्न 2.48 बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से मामूली आग बुझा दी। अधिकारी ने बताया कि बरुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन पर सुरक्षा कारणों से रोकी गई ट्रेन सेवाएं आग बुझाये जाने के बाद बहाल कर दी गईं।