प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार शहरों की 15 दमकल गाडिय़ों ने 5 घंटे में आग पर काबू पाया
गुजरात के खेड़ा जिले के गोबलज गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि नडियाद, खेड़ा, बरेजा, अहमदाबाद, असलाली से 15 दमकलों की टीम बुलाई गई. आग के विकराल होने के चलते फायर ब्रिगेड ने इलाके के लिए मेजर कॉल घोषित कर दिया है.
केमिकल होने से आग हुई विकराल
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल और प्लास्टिक एलिमेंट्स होने के चलते आग कुछ ही देर में विकराल हो गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, आग लगने के तत्काल कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.
फॉर्मोसा सिंथेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि पांच किलोमीटर दूर से भी धुआं देखा जा सकता था. आग की सूचना पर खेड़ा शहर से फायर की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची. आग पर काबू न पाने की स्थिति में फायर की टीम ने मेजर कॉल घोषित किया और इसके बाद नाडियाद, असलाली, ढोलका और अहमदाबाद से भी फायर की 12 गाडिय़ां और टीम मौके पर भेजी गईं. आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे का समय लगा.