कोल्हान विश्वविद्यालय की 82 वी सिंडिकेट बैठक में वोकेशनल शिक्षक, शिक्षकेतर , कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य स्टॉफ को 11 महीने का सेवा विस्तार
आज चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक कोल्हान के आयुक्त और कुलपति श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्वपोषित वोकेशनल शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ, मेंटेनेंस स्टाफ, ड्राइवर, को 11 महीने के लिए सेवा पुनः सेवा बढ़ाई गई।
बैठक में पिछले बैठक की कार्यवाही को संपुष्ट किया गया वही झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालय को एंथ्रोपोलॉजी में 3 शिक्षक भेजे चयनित नामो को संपुष्ट किया गया। जिनमे कल्याणी सहाय, मयंक प्रकाश, और मीनाक्षी मुंडा के नाम है।
बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य श्री राजेश कुमार शुक्ल, सदस्य श्री जे बी तुबिद, कुलसचिव डॉ प्रोफेसर श्री जयंत शेखर, वित्तिय सलाहकार श्री रमेश प्रसाद वर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण श्री एस सी दास, श्री एस पी महालीक, सी सी डी सी श्री मनोज कुमार महापात्रा , परीक्षा नियंत्रक श्री अजय कुमार चौधरी तथा श्री डॉ संजय यादव, वित्त पदाधिकारी श्री विनय सिंह ने भाग लिया।
बैठक में झारखंड सरकार के मानव संसाधन विभाग के जेट परीक्षा के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। यह परीक्षा जेट और नेट में समानता लाने का भी प्रयास है।बैठक में वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय में आधारभूत संरचना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सहमति व्यक्त की गई ताकि उसे बार कौंसिल ऑफ इंडिया से स्थायी संबद्धता प्राप्त हो जाय। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ प्रोफेसर जयंत शेखर ने किया।