चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय:शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन राजस्व पदाधिकारी अनुराधा कुमारी की अध्यक्ष में हुई ।इस जनता दरबार में राजस्व पदाधिकारी अनुराधा कुमारी एवं थाने के पीएस आई सुभाष कुमार ने उपस्थित आवेदकों के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुना
और मामले का निष्पादन किया पीएस आई सुभाष कुमार ने उपस्थित आवेदकों से कहा कि जनता दरबार में शांति बनाते हुए अपना अपना पक्ष रखे ताकि आवेदकों को अपना पक्ष रखने में परेशानी न हो । इस संबंध में राज्स्व कर्मचारी अरविंद कुमार भारती ने बताया कि आज के जनता दरबार में एक भी मामले नही आए पुराने 10मामले में से 4मामले का निष्पादन किया गया है। मौके पर राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार भारती,पंकज सहनी ,गोपाल कुमार,दीपक कुमार सहित आवेदक उपस्थित थे।