निशुॅल्क नेत्र जाँच डुमरिया प्रखण्ड स्थित मोउदा गाँव में मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा किया गया
शुक्रवार को जमशेदपुर के सी सी आई अस्पताल से आए चिकित्सक डॉ सरोज कुमार एवं मुस्कान इन्टरप्राईजेज के सचालक जितेंद्र श्रीवास्तव के सहयोग से डुमरिया प्रखण्ड मोउदा गाँव में निशुॅल्क नेत्र जाँच किया गया, जाँच में आए मरीजों को निशुॅल्क दवा दिया गया, चयनित 06 मोतियाबिंद मरीजों को जाँच के बाद आपरेशन के लिए एमबुलेन्स द्वारा अस्पताल ले जाया गया,
मोतियाबिंद मरीजों को आयुष्यान स्वस्थ बीमा के तहत आपरेशन में लेन्स लगाया जाएगा, खाना नास्ता के साथ एक माह तक की दवा फ्री दिया जाएगा,
जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जमशेदपुर स्थित के सी सी आई अस्पताल द्वारा ग्रामवासियों को निशुॅल्क आॅपरेशन के साथ मरीजों को निशचित उपहार अस्पताल द्वारा मरीज को दिऐ जाएगे,
साथ ही चिकित्सक परामर्श अनुसार जरूरत मन्दो मरीजों को पावर चशमा भी उपलब्ध किये जाएगे,
इस तरह के सुबिधा गाँव गाँव के लोगों को मिले इसके लिए मुस्कान इन्टरप्राईजेज बराबर निशुॅल्क कैम्प कर सुविधा दिलाने का कार्य कर रही है,