पार्टी के एक एक कार्यकर्ता है महासचिव, सब मिलकर संगठन को औऱ मजबूत बनाएंगे :जोबा माझी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
सिंहभुम के सांसद जोबा माझी को झामुमो केंद्रीय महासचिव बनाए जाने पर अभिनंदन करने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से श्रीमती माझी ने कहा की पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता महासचिव हैं सब मिलकर संगठन को और मजबूत बनाएंगे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास में अहम योगदान भी देंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा जहां भी उनकी जरूरत होगी जन कल्याण के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं या अनुशंसा करा सकते हैं पत्र लिखवा सकते हैं आम जनता का कार्य प्राथमिकता के साथ पहले से भी करते आ रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा.
झामुमो केंद्रीय महासचिव बनाये जाने पर सांसद श्रीमती जोबा माझी को बुके भेंटकर झामुमो नेताओं ने बधाई दी औऱ अभिनंदन किया मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम,झामुमो नेता सह वार्ड पार्षद दिनेश जेना,प्रदीप महतो
झामुमो नेता सुजीत प्रधान मो अशरफ, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे