गुदड़ी प्रखण्ड के कमाय गाँव में हाथी ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त, खा गया घर में रखा अनाज। ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
गुदड़ी प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र में स्थित कमाय गाँव में बीती रात को जंगल से एक हाथी पहुँच गया। हाथी ने गलाय लोमगा नामक एक ग्रामीण के घर को किया क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके साथ ही हाथी ने घर में रखे अनाज को खा लिया। मौके पर घर में मौजूद लोग किसी तरह घर से बाहर निकलकर भाग गये। मौके पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से हाथी को गाँव से जंगल की ओर भगाया। गाँव में हाथी के आने से ग्रामीणों में अब भय का माहौल है।