रंभा कॉलेज के डी एल एड के विद्यार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
गीतिलता स्थित रंभा कॉलेज के डीएलएड सत्र 2019–21 का रिजल्ट इस वर्ष शत प्रतिशत रहा । सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे प्रतिशत से प्राप्तांक हासिल किए । प्रथम स्थान संगीता कुमारी पान ने हासिल किया जिनका 84.6 प्रतिशत प्राप्तांक था।
द्वितीय स्थान पर रही अनन्या बनर्जी जिन्होंने 84.21 प्रतिशत का प्राप्तांक हासिल किया । तृतीय स्थान पर रहे देवब्रत दास जिन्हें 84 प्रतिशत का प्राप्तांक मिला । चतुर्थ स्थान पर विनोद कुमार महतो रहे जिन्होंने 83.14% का प्राप्तांक हासिल किया ।
पंचम स्थान पर रहे विवेक भकत जिनका 82.7% रिजल्ट रहा ।
महाविद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित की गई थी। सभी छात्राओं को और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए चेयरमैन श्री राम बचन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे चलकर ये विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन करेंगे । सचिव श्री गौरव बचन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
डी एल एड की एच ओ डी जयश्री पंडा ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय का दूसरा बैच है,सभी विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ एक्टिविटी में भी दक्ष कराया गया हैं। इन सबों को समाज सुधारक बनने एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें ।