विधायक सरयू राय के खिलाफ मुखर हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे लगाए गंभीर आरोप ,कहा आपके पास पूरी फिल्म है तो हमारे पास भी कुछ फिल्म है
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष सरयू राय और उस महिला की फोटो दिखाकर उनसे रिश्ता के बारे में लोगों को जानकारी देने की मांग की
विधायक की गाड़ी पर एक लड़का होता है जो उस महिला का बेटा है उससे सरयू राय का क्या संबंध है: आनंद बिहारी दुबे
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर कांग्रेस पार्टी सामने आई जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने जिला पदाधिकारियों के साथ तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन में खुलकर बोलते हुए विधायक सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाए
श्री दुबे ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सिर्फ लोगों को डरा धमका कर अपनी राजनीति रोटी सेकते हैं मंत्री बन्ना गुप्ता पर उठाए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब रांची की एक लड़की का नाम लिया गया तो
[su_youtube url=”https://youtu.be/9mCUY0zPQoE” title=”Jamshedpur”]
उस लड़की ने अपना बयान लोगों के बीच रखा तो फिर जमशेदपुर के बिरसानगर की एक लड़की का नाम सामने आया जिसके बाद उस लड़की ने भी अपना बयान जारी कर अपनी आपबीती वीडियो के माध्यम से बताई तब सरयू राय के पेट में फिर दर्द शुरू हो गया और वह नए हथकंडे अपनाने लगे
श्री दुबे ने कहा कि सरयू राय से हम पूछना चाहते हैं कि वह एक महिला के साथ जो रहते हैं उनसे उनका क्या संबंध है उनकी विधायक की गाड़ी पर एक लड़का होता है जो उस महिला का बेटा है उससे सरयू राय का क्या संबंध है सरयू राय के अकाउंट और महिला के अकाउंट में लगातार रुपए की लेन-देन होती है आखिर वह महिला कौन है इस तरह के कई आरोप सरयू राय पर हैं सरयू राय अपने घर में नहीं झांकते दूसरों पर आरोप लगाकर राजनीतिक रोटी सेकते हैं, सरयू राय दूसरों पर सवाल खड़ा करते हैं और सिर्फ डराते हैं जिस अभय सिंह से वह जेल में और उनके घर जाकर मिलने जा रहे हैं
उसी अभय सिंह के द्वारा सरयू राय पर यह आरोप लगाए गए थे सरयू राय का आखिर उस महिला के साथ क्या रिश्ता है, पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सरयू राय के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए मीडिया के समक्ष सरयू राय और
उस महिला की फोटो दिखाकर उनसे रिश्ता के बारे में लोगों को जानकारी देने की मांग की है वही सरयू राय को कहा कि अगर आपके पास पूरी फिल्म है तो हमारे पास भी कुछ फिल्म है आप किसी को गलत तरीके से डराने का काम छोड़ दे जनता आपको जान चुकी है कि सिर्फ आप लोगों के छवि को बिगाड़ने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाते हैं ।
बहरहाल डर्टी वीडियो प्रकरण झारखंडी नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुर्खियां बन चुकी है एक तरफ सांसद निशिकांत दुबे विधायक सरयू राय व भाजपा नेता विकास सिंह मोर्चा खोले हुए हैं तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ संगठन पूरी मजबूती के साथ खरा दिख रहा है इस पूरे प्रकरण में अभी और भी तस्वीर सामने आने बाकी है अभी तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है
अब देखना है कि इस मुद्दे पर विधायक सरयू राय की प्रतिक्रिया कब आती है वैसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी अपने करीबियों को चेक करने की जरूरत है कि कौन लोग उनके साथ तस्वीर खींचा कर अपना दिखाने का प्रयास करते हैं और वह तस्वीर भी——
इस पर भी राष्ट्र संवाद पर्दा उठाने का प्रयास करेगा क्योंकि कुछ दिन पहले एक तस्वीर सामने ——