तंबाकू या मादक पदार्थों का सेवन से हम स्वयं को प्रभावित होते ही हैं साथ ही साथ आसपास के वातावरण को भी प्रभावित कर दूषित करते हैं:डॉ साहिर पाल सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम
दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम डॉ साहिर पाल के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के ऊपर Law Enforcers का एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में झारखंड सशस्त्र पुलिस -6, जमशेदपुर के जवानो ने भाग लिए।
कार्यक्रम शुभारंभ सिविल सर्जन ने सभी भाग लेने वाले प्रशिक्षु को तंबाकू जनित दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए जानकारी साझा करते हुए कहा हमें ना तो स्वयं इसका प्रयोग करना है ना ही इसके लिए औरो को प्रेरित करना है
तंबाकू या मादक पदार्थों का सेवन से हम स्वयं को प्रभावित होते ही हैं साथ ही साथ आसपास के वातावरण को भी प्रभावित कर दूषित करते हैं तंबाकू निषेध पर जागरूकता का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेष्टा का करना है।
प्रशिक्षक डॉ0 दीपक कुमार गिरी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खास रहा है या उसे बेचैनी महसूस हो रहा है तो टीवी के लक्षण दिखता है उससे यह पता लगाएं कि तंबाकू सेवन कर रहा हो तो उसे तंबाकू सिशेषण सेंटर भेजें ताकि पहचान कर उसे निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी के द्वारा ठीक किया जा सके।
उन्होंने यह भी ने बताया कि तंबाकू एवं नशा से उत्पन्न विभिन्न प्रकार समस्याओं ,मानसिक, सामाजिक के ऊपर चर्चा कर अपनी जानकारी साझा किए। वही वहीं प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर मोहम्मद असद ने बताया कि कि भारत में तंबाकू कैसे आया और किस प्रकार से फैला है और आज एक मुसीबत का कारण बन गया है जिससे हर साल सारे 13.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है।
जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी ने सभी प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी साझा कर अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने के लिए उत्प्रेरित किये। वही कार्यक्रम के कुंदन कुमार ने बताया की तंबाकू की लत से बच्चों को दूर रहने के लिए विभिन्न प्रकार के जानकारी वीडियो के माध्यम से साझा किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी पुलिस जवानों को नशा से दूर रहना तथा जागरूक कर समाज तथा आसपास के लोगों को जागरूक करना।