जमशेदपुर अंचल में पेंशन संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु 17 फरवरी से 01 अप्रैल तक लगेगा कैम्प, अंचल अधिकारी ने जारी किये आदेश
पूरे अभियान के तहत लगाया जाएगा 19 कैम्प, राजस्व उप. निरीक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर किए गए प्रतिनियुक्त
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कराया जा रहा है । इसी क्रम में जमशेदपुर अंचल में 17 फरवरी से 01 अप्रैल तक पेंशन संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर कैम्प लगाने का आदेश अंचल अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। कैम्प के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक कैम्प के लिए राजस्व उप निरीक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय संबंधित कार्यों को निष्पादित करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
*????कैम्प की तिथि एवं स्थल का नाम निम्नांकित हैं-*
1. 17.02.2023- दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, जेल चौक, साकची
2. 20.02.2023- प्रीतम पार्क सामुदायिक भवन, पटेल नगर, भुईयांडीह
3. 22.02.2023- ग्वाला बस्ती, टेल्को सामुदायिक भवन
4. 24.02.2023- बर्मा माइंस, रघुवरनगर, सामुदायिक भवन
5. 27.02.2023- भोजपुर साहित्य परिसद, गोलमुरी एबीएम कॉलेज के सामने सामुदायिक भवन
6. 01.03.2023- कदमा शास्त्रीनगर नं. 03, सामुदायिक भवन
7. 03.03.2023- झाबरी बस्ती, सोनारी सामुदायिक भवन
8. 06.03.2023- बिष्टुपुर गोस्वामी मंदिर सामुदायिक भवन
9. 09.03.2023- राजकीय प्राथमिक स्कूल, नीलडीह, जोन न.-10
10. 13.03.2023- पूर्वी मध्य विद्यालय, नीलडीह, जोन न0-3
11. 15.03.2023- जनहित केन्द्र, जोन न0-4
12. 17.03.2023- सामुदायिक भवन गिट्टी मशीन, जोन न० – 5
13. 20.03.2023- दास पाडा सामुदायिक भवन, जोन न. – 1
14. 22.03.2023- उरांव सामुदायिक भवन, जोन न.-6
15. 24.03.2023- सामुदायिक भवन हरि मंदिर के पास जोन न0-7
16. 27.03.2023- सामुदायिक भवन काली मंदिर, जोन न0-9.
17. 29.03.2023- आर्य समाज, जोन न0-11
18. 31.03.2023- डुंगरी टोला सामुदायिक भवन, जोन न० – 2
19. 01.04.2023- शकुन्तला सामुदायिक भवन, जोन न०-8