जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर में जिम्मेदार पद पर बैठे लोग ,साथ ही कुछ सामान्य लोग मुख्य गली को वर्षों से कीचड़ युक्त बनाकर रखते आ रहे थे, घर का गंदा पानी बहाते थे| वहीं ग्रामीणों का कहना था कि जो भी लोग गंदा पानी गली में बहाते है रात में बहायें| पर किसी की एक न चली | राष्ट्र संवाद ने अपने खबर के माध्यम से लोगों को इस विषय पर जागरूक होने एवं गंदा पानी ना बहाने की अपील भी किया था |इसके साथ-साथ यह भी कहा गया था अगर संबंधित लोग गंदा पानी गली में बहाना बंद नहीं करते हैं तो बहुत जल्द राष्ट्र संवाद पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर नाम के साथ प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की जाएगी |अंत में जो जब लोग नहीं माने तो मजबूर होते हुए खबर को प्रकाशित भी किया गया| खबर को प्रखंड प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लिया| इस मामले को लेकर बागडेहरी थाना के थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने दल- बल के साथ विक्रमपुर पहुंचे| जहां लोगों को जागरूक करते हुए गली में गंदा पानी नहीं बहाने की अपील किया| कहा कि गली को साफ-सुथरा रखना चाहिए| अगर घर के सामने का गली गंदगी से भरा पड़ा रहेगा तो मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा| इससे लोग बीमारी के शिकार भी होंगे| थाना प्रभारी ने संबंधित लोगों को कहा जो भी लोग गली को गंदगी करने का प्रयास करते हैं ऐसे लोग अपने कार्यशैली पर सुधार लाएं ,अन्यथा संबंधित एक्ट के तहत गली को गंदगी करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी| गांव की मुख्य गली पर अवैध रूप से मिट्टी डालकर अतिक्रमण रखने वाले व्यक्ति को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द गली से मिट्टी हटाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी|वही एक व्यक्ति द्वारा गली किनारे भैंसा बांधता था जिससे भैसा किनारे पर हुक से बंधा हुआ रहता था लेकिन भैसा गली पर ही रहता था जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था |उसको भी निर्देश देते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी| बताते चलें अभी गांव के गली में लोगों ने गंदा पानी फेकना बंद कर दिया है| साथ ही साथ लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि एक नाली की व्यवस्था किया जाए ताकि लोगों को भी परेशानी ना हो|
यह भी देखे और फॉलो करे
https://fb.watch/enNGdTy9t1/