वीरपुर, बेगूसराय ,( संवाददाता)सोमवार को वीरपुर प्रखंड के दो उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें प्रथम सत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय डीह पर एवं दूसरे सत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर पश्चिमी के बरैपूरा में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि,बच्चों व उनके अभिभावक सहित ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षा विभाग से जुड़ी लोक कल्याणकारी योजनाओं छात्रवृत्ति पोशाक, मुख्यमंत्री बालक व बालिका साईकिल सहित विभिन्न योजना के बारे में उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने अभिभावकों व छात्र व छात्राओं से योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की । कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता प्रीति कुमारी, बीडीओ अरुण कुमार निराला ,सीओ ललिता कुमारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्नेहलता वर्मा , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मंदीप कुमार, बीएओ उदय शंकर ,वीसीओ विनोद पाल ने भी लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से अभिभावकों व छात्र, छात्राओं को अवगत कराया।डीह पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम रामजी सहनी ने किया। संचालन शिक्षिका विजेता राय ने किया।