शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर विभाग द्वारा हिंदी दिवस की पखवाड़ा पर थीसिस कोचिंग सेंटर में गद्य और पद्य पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर 29 सितंबर।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर महानगर के द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाने के क्रम में आज कोचिंग सेंटर में कक्षा 9 व 10 के छात्र — छात्राओं के बीच गद्य और पद्य पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गद्य के अंतर्गत बच्चों ने भारत की शिक्षा नीति पर और पद्य के अन्तर्गत कविता का पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय भाषा मंच विभाग संयोजक डॉक्टर कल्याणी कबीर ने किया और स्वागत भाषण थीसिस कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सागर चौबे ने दिया।
इस कार्यक्रम में
अतिथि के रूप में थीसिस कोचिंग सेंटर के निदेशक श्री आर पी सिंह, पूर्व मैनेजर टाटा मोटर्स श्री किशोर कुमार, डॉ कविता परमार, डॉ अनीता शर्मा और श्रीमती मीरा राय उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी रचनाओं का पाठ भी किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षक शिक्षा विभाग संयोजक डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि हिंदी भाषा को बोलने में संकोच नहीं होना चाहिए क्योंकि यही हमारी पहली पहचान है।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
जमशेदपुर विभाग संयोजक डॉ कविता परमार ने कहा कि विदेशों में भी हमारे माननीय प्रधानमंत्री हिंदी भाषा बोलकर हिंदी भाषा का सम्मान बढ़ाते हैं । हमें भी हिन्दी भाषा पर गर्व करते हुए इस बात का अनुकरण करना चाहिए। अपने संबोधन में थीसिस कोचिंग सेंटर के निदेशक श्री आर पी सिंह ने कहा कि हिंदी को अपनाइए क्योंकि यह हमारे अंदर संस्कारों का संवर्धन करती है। श्री किशोर कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा में भी कैरियर की अपार संभावनाएं हैं, जरूरी है कि हम इस भाषा में अपने आप को समृद्ध करें।
थीसिस कोचिंग सेंटर के एमडी सागर चौबे ने कहा कि हम हिंदी भाषा के आधार पर ही दूसरी भाषाओं को भी समझते हैं क्योंकि हमारा मन हिंदी ही है।
प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया गया।
संचालन भारतीय भाषा मंच प्रमुख की संयोजक डॉक्टर कलयाणी कबीर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सागर चौबे ने किया।