पूर्वी सिंहभूम के आरसीएच पदाधिकारी जुझार मांझी बने प्रभारी सिविल सर्जन
झारखंड सरकार स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर पूर्वी सिंहभूम के आरसीएच पदाधिकारी जुझार मांझी को अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया है. आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इधर, जिले में कोरोना की कमान संभाल रहे पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ डॉ साहिर पाल को सिविल सर्जन के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है.
गौरतलब हो कि विगत 11 दिन पूर्व ही डॉ साहिर पाल को जिले के अतिरिक्त सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया था. डॉ साहिर पाल राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन में भी बेहतर कार्य कर चुके हैं. साथ ही पिछले डेढ़ साल से जिले में कोरोना नियंत्रण की कमान संभाले हुए हैं