देवघर प्राथमिक विद्यालय के बगल में खाली जमीन को बेचने पर उतारू है भू माफिया
देवानंद सिंह
कोरोना संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम को कोरोना कराने में लगी रही और अब पूरा सरकारी महकमा वैक्सीनेशन पर ध्यान केंद्रित कर चुकी है इसी का फायदा उठाते हुए भू माफियाओं ने सरकारी जमीन बेचने की साजिश रची
डिमना रोड के भू माफियाओं द्वारा देवघर स्कूल के समीप लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन को बेचने में मसगूल है प्राथमिक विद्यालय से सटी जमीन पर सुशांतो गोड़ और मदन वर्मा ने नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मिलीभगत कर जमीन को बेचने की जुगत लगा ली है विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के बगल में खाली जमीन पर इन लोगों ने ग्राहक को जमीन दिखाने का काम शुरू कर दिया है दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम से सीओ को दी गई है
कल तक ट्रक ड्राइवरी करने वाला यह शख्स आज करोड़ों की आलीशान भवन में ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहा है पिछले कुछ दिन पूर्व इसके द्वारा डेंटल कॉलेज के बगल में 10 बीघा लगभग जमीन सरकारी जमीन को बेच दिया गया था एक बार सीओ ने बाउंड्री को तुड़वाने का भी काम किया था परंतु फिर से इनके द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया
शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का डंडा हर दिन चल रहा है परंतु शहर से दूर गांव की सरकार में इन भू माफियाओं के आगे जिला प्रशासन मोन दिख रही है