दुमका पुलिस चलाऐगी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
आपकी समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता
दुमका / दुमका पुलिस के द्वारा 10सितंबर दिन मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन राज्य स्तर पर होना है ।इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या /शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाऐगा । इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित व मौखिक शिकायत या समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाऐगा । इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना क्षेत्र दुमका संजीव कुमार ने कहा कहा कि पुरे संताल परगना क्षेत्र में कुल 15जगहो पर 10सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना है।
दुमका जिला के प्रखंड कार्यालय थाना ओपी शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आम नागरिक के शिकायत व समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाऐगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों से प्राप्त समस्याओं व शिकायत का निष्पादन करेंगे ।
दुमका के इंडोर स्टेडियम में नगर, मुफस्सिल , गोपीकांदर ,काठीकुंड,मसानजोर ,व दिगधी ओपी थाना क्षेत्र की जनता अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकते हैं जबकि दलाही पंचायत भवन मसलिया में मसलिया व टौंगरा थाना क्षेत्र की जनता अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकते हैं । जरमुंडी ,जामा,तालझारी, हंसडिहा , सरैयाहाट व रामगढ़ थाना क्षेत्र की जनता जरमुंडी डाक बंगला में अपनी शिकायत व समस्या लेकर जा सकते हैं । शिकारीपाड़ा व रामेश्वर थाना क्षेत्र की जनता मध्य विद्यालय राजबांध जा अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा समाधान पा सकेंगे ।