आवश्यक सूचना
दुमका जिले के सभी प्रखंड से राष्ट्र संवाद को रिपोर्टर की आवश्यकता है| इच्छुक साथी दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर 821047 2858 पर संपर्क करें|
रानीश्वर प्रखंड के सरकारी योजनाओं में हो रही है बड़ी गड़बड़ी। तालाब,सिंचाई कूप निर्माण जैसे सरकारी योजनाओं को ग़लत साबित कर रही है।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य की रिपोर्ट
रानीश्वर/दुमका:हिंदी में एक कहावत है बिल्ली को दिया मछली की देखरेख करने।
ठीक इसी तरह रानीश्वर प्रखंड के कुछ सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की देखरेख करने।
दरअसल रानीश्वर प्रखंड के बिभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे , सिंचाई कूप का निर्माण,TBC, तालाब निर्माण आदि योजना में सरकारी कर्मचारी और बिचौलियों से मिलकर सरकार द्वारा बनाए गए योजना को बिफल बना रहा है, बिचौलियों द्वारा लाभुक को बुड़बक बनाया जा रहा है।
योजनाओं में सरकार द्वारा तय किया गया राशि के 25% भी काम नहीं कर रहै है।
प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के आमजोड़ा मौजा के एक लाभुक को सिंचाई कूप निर्माण में भारी गड़बड़ी देखा गया है । बिचौलिया द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिससे काम बहुत घटिया हो रही है, घटिया पत्थर खरीदकर सरकारी पदाधिकारियों से मिलकर सरकार तथा आमलोगों के आंखों में धुल झोंक रहा है।
दो तीन साल बाद निर्माण हो रही कूप में बड़ी दुर्घटना घट सकती है। किया सरकारी कर्मचारियों को बाद में होने बाली दुर्घटना को रोकने के लिए ऐसे बिचौलियों के ऊपर कारवाई करें ।