दुमका
एक्शन में आईजी संथाल परगना प्रक्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग को दिए कई निदेश
रघुबर दास की सरकार में राज्य में प्रमंडलीय आई जी पद समाप्त कर दिया गया था लेकिन पुनः कुछ वर्ष बाद आईजी का पद बहाल भी कर दिया गया था लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद स्थाई रूप से आईजी की पदस्थापना नहीं हुई थी
अब चुनावी माहौल है और लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निदेश पर दुमका में प्रमंडलीय आईजी का पोस्टिंग हुआ है । ए विजयालक्ष्मी संथाल परगना प्रक्षेत्र की आई जी बनकर दुमका में आई है । आपको बता दें कि संथाल परगना में तीन लोक सभा क्षेत्र है और तीनों लोक सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है
इसी को लेकर दुमका आईजी हरेक तरह के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए कड़ा निदेश दिया है और कहा है कि लाल वारंटी , वारंटी अवैध हथियार , शराब की तस्करी , जानवर की तस्करी पर रोक लगाना है और चुनाव आयोग के निदेशानुसार लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संथाल परगना के सभी छह जिले के पुलिस की तैयारी त्वरित गति से की जा रही है ।
आई जी ने दुमका जिले के सभी डीएसपी ,एसडीपीओ , इंस्पेक्टर ,थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक भी किया और जिले में अपराध सम्बन्धी जानकारी ली और कार्रवाई करने का निदेश दिया ।