बिरसा सेवा दल के कार्यशैली से देवघर पंचायत के लोगो में दहशत का माहौल,किया शिकायत दर्ज
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के देवघर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्राम के पंचायत सदस्य, समेत मंझी बाबा ने, एमजीएम थाना मे बिरसा सेवा दल पर ग्राम सभा का झूठा हवाला देकर जमीन अतिक्रमण करने की मनसा से चारदीवारी को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है,
मंझी बाबा शिमाल मुर्मु ने बताया कि बिरसा नगर के निवाशी दिनकर कच्छप ने देवघर काली मंदिर के समीप रामसिंह भूमिज के दखल जमीन जमीन पर बिना ग्राम प्रधान सूचना दिए, ग्राम सभा का बोर्डे लगाकर रामसिंह भूमिज के चारदीवारी को तोड़ा गया, जिससे देवघर पंचायत के लोगो मे बिरसा सेवा दल के प्रति आक्रोष देखा गया,
आज देवघर पंचायत के लोगो ने स्थानीय एमजीएम थाना मे दिनकर कच्छप के खिलाफ लिखित शिकायत की है, देवघर पंचायत के मांझीबाबा शिमाल मुर्मु ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर पुलिस कारवाई नहीं करती है तो हम अपने साथ स्टार पर कारवाई करेंगे हमारी पौराणिक परंपरा मे सेंदड़ा शामिल है।