चांडिल के आसनबनी में करंट से मौत हैदर अली को सिंहभूम आसांगठित कामगार यूनियन के प्रयास से मिला पांच लाख मुआवजा आज दिनांक 11 अक्टूबर को साइन मोटर्स के मजदूर ने चंदन पांडेय से संपर्क किया
चंदन पांडेय ने तुरंत सिंहभूम आसांगठित कामगार यूनियन के अध्यछ बिजय खा को इसकी जानकारी दी और मौके पर पहुँच कर पांच लाख रुपया ,दिलवाए मौके पर यूनियन के चंदन पांडेय,अभिषेक कुमार,दीपू कुमार ,अमित सिंह,दीपक कुमार,और कंपनी के अधिकारी नीरज कुमार उपस्थित थे