चतरा सांसद के प्रयास से बरवाडीह, छिपादोहर, लातेहार व केचकी स्टेशनों पर फिर से रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेनें
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
चतरा। चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से बरवाडीह, छिपादोहर, लातेहार और केचकी रेलवे स्टेशनों पर कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
ठहराव बहाल की गई ट्रेनें:
छिपादोहर स्टेशन:
शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447): सुबह 10:32 बजे आगमन, 10:34 बजे प्रस्थान
शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11448): रात 11:26 बजे आगमन, 11:38 बजे प्रस्थान
पलामू एक्सप्रेस (13347): रात 11:47 बजे आगमन, 11:49 बजे प्रस्थान
पलामू एक्सप्रेस (13348): सुबह 4:45 बजे आगमन, 4:47 बजे प्रस्थान
बरवाडीह स्टेशन:
झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873): सोम, मंगल, गुरुवार को शाम 6:46 बजे
झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12874): मंगल, बुध, शुक्रवार को दोपहर 1:09 बजे
भोपाल वीकली (13025): सोमवार को रात 10:27 बजे
भोपाल वीकली (13026): गुरुवार को सुबह 3:16 बजे
मुंबई एलटीटी वीकली (18009): शुक्रवार को रात 10:27 बजे
मुंबई एलटीटी वीकली (18010): मंगलवार को सुबह 3:16 बजे
लातेहार स्टेशन:
मुंबई एलटीटी वीकली (18009): शुक्रवार को रात 10:00 बजे
मुंबई एलटीटी वीकली (18010): मंगलवार को सुबह 3:45 बजे
केचकी स्टेशन:
पलामू एक्सप्रेस (13347): रात 12:10 बजे
पलामू एक्सप्रेस (13348): सुबह 4:23 बजे
इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्रीय रेल संपर्क और मजबूत होगा। सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे भविष्य में भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे।