समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर निवासी रणजीत राय
के पुत्र 20वर्षीय सोनू कुमार के खो जाने का मामला सामने आया है।इस संबंध में लापता सोनू की मां विभा देवी ने बताई है कि मेरे पुत्र का कुछ माथा हल्का है जिसके इलाज के लिए मुज्जफरपुर ले जा रहे थे इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जीरो माइल में 30अप्रेल को ही वो खो गया है काफी खोज बिन किया गया जो आज तक नही मिला है । सोनू की मां विभा देवी और पिता रणजीत राय करीब 30वर्षो से सोनू को लेकर पानी पथ में रहते आ रहे है ।इधर अपने नैईहर जगदीशपुर आई हुई थी।इसी क्रम में जगदीशपुर से सोनू को लेकर मुजफ्फरपुर इलाज कराने जा रही थी मुज़फ्फरपुर जीरो माइल में सोनू खो गया ।सोनू के गायब होने से मां विभा देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है ।विभा देवी ने बताई की किसी लोगों को सोनू के बारे में पता चले तो इस नंबर पर जरूर सूचित करें ताकि मेरा बेटा मिल सके।
मोबाइल नंबर इस प्रकार है।
6204211931,8677069310,
8678897948,8160020617