गिरगिट की तरह रंग बदल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से डॉक्टर ओपी आनंद ने मांगी माफी मीडिया पर लगाया आरोप!
आखिरकार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डॉक्टर ओपी आनंद मीडिया के समक्ष आए उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बातें कही है उसके लिए माफी मांगते हैं
उन्होंने कहा-मुझे अपने बयान पर अफसोस, लेकिन जांच के नाम पर बार-बार कार्यालय बुलाकर दबाव बनाना गलत ,डॉ ओपी आनंद को खुद की जुबान पर कंट्रोल नहीं रहा, जब खुद फंसने लगे तो तीसरे दिन मीडिया पर ही उठाये सवाल, बोला-मीडिया ने पूरी बात दिखाकर की ”पीत पत्रकारिता”की
बहरहाल डॉक्टर ओपी आनंद को कौन समझाएगा की पूर्व की तर्ज पर यहां दादागिरी नहीं चलेगी! झारखंड सरकार के मंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्द का प्रयोग कर डॉ आनंद ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें बड़ा भाई मानते हुए अनुरोध किया कि आप संक्रमण के दौरान सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप इलाज करें
आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के डा. ओपी आनंद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज https://rastrasamvad.com/sev-life-nursing-home-dr-op-anand-fir-sp-sarykela-jharkhand/
*स्वास्थ्य मंत्री को गरियाने और अधिकारियों को पीटने की धमकी देनेवाले आदित्यपुर के बहुचर्चित नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज*
*जांच हुई तो कई और मामले खुलने के आसार!*
डॉक्टर ओपी आनंद के व्यवहार ने ही उन्हें कटघरे में किया खड़ा, आपदा में ही अवसर खोजने में माहिर हैं डॉक्टर ओपी आनंद? https://rastrasamvad.com/111-nursing-home-dr-op-anand/