तुम ज़िद बन गए हो !!
कोशिश जिंदा ही रहेगी
तुम तक पहुँचने की
क्योंकि अब तुम
सिर्फ चाँद नहीं रहे
हमारी ज़िद बन गए हो
तुम बस गए हो अब
हर हिंदुस्तानी के मन में
तुम तिरंगे के मानस के
गौरव गीत बन गए हो
तुम चाह बन चुके हो
हर देशभक्त के
जिसे भूलना है नामुमकिन
ऐसे प्रीत बन गए हो !!
:– डॉ कल्याणी कबीर