सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलपति डॉक्टर जेपी मिश्रा पंचतत्व में हुए विलीन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलपति डॉ जेपी मिश्रा का बीते दिनों इलाज के क्रम में निधन हो गया. बंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था. बुधवार को रांची स्थित हरमू मुक्ति धाम में उनकी अंत्येष्टि की गई. उनके सुपुत्र ने मुखाग्नि दी. डॉ जेपी मिश्रा के निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके परिचितों ने बताया कि वह शिक्षा जगत के एक आधार स्तंभ थे. उनकी निधन से शिक्षा जगत को भारी क्षति हुई है. डॉ मिश्रा को एक कुशल प्रशासक, योग्य शिक्षक और अच्छे नेतृत्वकर्ता के रूप में जाना जाता है. डॉ जेपी मिश्रा ने चांडिल कॉलेज चांडिल के मनोविज्ञान विभाग में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष का पद भी संभाला साथ ही सीसीडीसी के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराया. डॉ जेपी मिश्रा वर्तमान समय में सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में कुलपति के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. डॉ जेपी मिश्रा की निधन की खबर मिलने पर सोना देवी विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और एक दिन के लिए सभी शैक्षणिक कार्यों को स्थगित कर दिया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि डॉक्टर जेपी मिश्रा के निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि डॉक्टर जेपी मिश्रा के साथ कार्य करने का उनका अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम किया. उनके निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है.भगवान अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें.


