*जामताड़ा के पैसोई ग्राम में भव्य कीर्तन समारोह का डॉ. इरफान अंसारी ने किया उद्घाटन*
*जामताड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्र है। डॉ. इरफान अंसारी*
*यहाँ के लोग पूजा, कीर्तन, यज्ञ, जलसा, जतरा सब मिलजुलकर मनाते हैं। डॉ. इरफान अंसारी*
*धर्म को राजनीति से न जोड़ें*
*मज़हब नही सिखाता आपस मे बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा*
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने पैसोई ग्राम में आयोजित भव्य कीर्तन समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारा जामताड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्र है। यहां विभिन्न धर्मों के आयोजनों में सभी लोग मिलजुलकर हिस्सा लेते हैं। पूजा, कीर्तन, जलसा, जतरा, क्रिसमस गैदरिंग सभी बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। हमारा जामताड़ा पूरे देश के लिए मिसाल है।
सभी धर्मों की अपनी अपनी विशेषता लेकिन सबकी मंजिल तक है। फिर किस बात का नफरत और द्वेष।
आइए हम सब मिलकर एक होकर सबका सम्मान करें और एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े हों।
जामताड़ा के लोग मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं इसलिए मुझे हर शुभ कार्य मे बुलाते हैं। अपने परिवार के लोगों के बीच मुझे काफी आनंद आता है। मैं सभी माताओं एवं बहनों से कहना चाहता हूं कि आपके स्नेह और आशीर्वाद से मेरा मनोबल काफी बढ़ता है।
आइए हम सब मिलकर एक होकर अपने हिंदुस्तान को मजबूत करें। देश के विकास और अमन चैन शांति के लिए दुआ-प्रार्थना करें।
धार्मिक आयोजनों में हम जो बातें सुनते हैं उन बातों को हमे अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। तभी हम एक अच्छे राष्ट्र और समाज का निर्माण कर पाएंगे।
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी अपने विकास कार्यों के साथ साथ सामाजिक एवं धार्मिक समरसता के लिए काफी चर्चित हैं। आए दिन उन्हें अलग अलग धर्मों के अनुष्ठानों में पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ शामिल होते देखा जा सकता है। इनको मानने वाले सभी सम्प्रदायों में हैं। जामताड़ा के लोगों का कहना है कि डॉक्टर साहब सही मायने में धर्मनिरपेक्ष इंसान हैं। हर धर्म का सम्मान करते हैं। मंदिर, मस्जिद, जाहेर थान, गुरुद्वारा, चर्च स्थान सभी जगह जाते हैं। इनके जैसे नेताओं की पूरे देश मे जरूरत है।
इस अवसर पर बापी दास, दीपक दास, सुजीत दास, राजकुमार दास, मिलन दास, सपन दास, मुकेश दास, हितेश दास, उमेश दास, अमित कुमार, दास किशो,र दास सोहन, दास सहित, अभय पांडे, ब्लू चक्रवर्ती, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे