स्कूली शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जी के निधन पर डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने संवेदना व्यक्त किए !
जामताड़ा : झामुमो नेता सह प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने माननीय मंत्री , स्कूली शिक्षा , साक्षरता विभाग , उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग , झारखंड सरकार के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। डॉ अंसारी ने कहा कि जगन्नाथ महतो जी का निधन अत्यंत ही दुखद है।उनका इस प्रकार चले जाना हम सभी राज्य वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।
माननीय जगन्नाथ महतो एक बेबाक, निडर आंदोलनकारी,कर्मठ व जुझारू नेता थे और राज्य गठन आंदोलन और राज्य गठन के बाद राज्य निर्माण में उनकी योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। कोरोना बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद जनसेवा का जो जुनून उनमें था वह बिरले ही देखने को मिलता है। अपनी स्वास्थ्य की परवाह किए बिना उन्होंने जनसेवा को अपनी प्राथमिकता में हमेशा सबसे ऊपर रखा। डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जगन्नाथ महतो जी अपराजेय राजनीतिक योद्धा के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। वर्ष 2005 से लगातार चार बार उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका जाना लोगों के लिए एक बहुत बड़ा आघात है।
उनकी रिक्ति को भरा जाना लंबे समय तक संभव नहीं हो पायेगा। उनके चेहरे की शास्वत मुस्कान से शत्रु भी मित्र बन जाते थे। आज वे हमारे बीच नहीं है पर राज्य निर्माण के क्षेत्र में उनका योगदान एवं शिक्षा एवं शिक्षकों के लिए किए गए काम हमेशा हमारी स्मृतियों में बना रहेगा