राजधानी रांची में दीपावली की रात बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की
रांची: राजधानी रांची में दीपावली की रात बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए. वे रात में बस में दीया जलाकर सो गए थे, आग लगने पर वह बस से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की जलने से मौत हो गई. दोनों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है
दो लोगों की जलने से हुई मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा ‘रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’