रोहतास में रामनवमी पर डीजे पर प्रतिबंध, चोंगा स्पीकर की मिली अनुमति – SP बोले शांतिपूर्ण माहौल में मनेगा पर्व
रामनवमी के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए रोहतास जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। एहतियातन कदम उठाते हुए जिले भर के डीजे संचालकों के उपकरण पास के थानों में जमा करा लिए गए हैं।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डीजे संचालक स्वेच्छा से प्रशासन के इस फैसले में सहयोग कर रहे हैं और आपसी सहमति से डीजे बजाने से परहेज कर रहे हैं। जिले की सभी पूजा समितियों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है और पारंपरिक चोंगा (कोन स्पीकर) के प्रयोग पर सहमति जताई है। इसके लिए प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई है।
एसपी ने कहा कि भगवान श्रीराम की जयंती श्रद्धा, भक्ति और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी, जिसमें आम जनता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन का यह कदम त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।