कुंडहित/जामताड़ा: रामपुर-सालुका पुल के मध्य सड़क पर बन रहे नवनिर्मित पुलिया के कारण डायवर्सन बनाया गया है|बता दे डायवर्सन कीचड़युक्त हो गया है| जिससे राहगीरों को आवागमन करने के दौरान दो चार होना पड़ रहा है| गौरतलब है कि पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे सड़क निर्माण में एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा है| अभी तक पुलिया नहीं बन सका है| जिस कारण लोगों को आवाजाही करने के लिए डायवर्सन बनाया गया है| बारिश होने के कारण डायवर्सन पूर्ण रूप से कीचड़युक्त हो गया है| जिससे राहगीरों का आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| यह सड़क मुख्य सड़क है| सड़क पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन होता है|यह सड़क थाना मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय ,जिला मुख्यालय जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है|डायवर्सन इतना कीचड़युक्त हो गया है कि रात के अंधेरे में तो दूर की बात दिन के उजाले में भी लोगों को पार होना दुर्घटना को निमंत्रण देने के बराबर जैसा हो गया है|
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि:
पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है|वहीं दूसरी ओर डायवर्सन भी ठीक से नहीं बनाया गया|जिसका परिणाम वर्तमान में आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है| जैसे तैसे डायवर्सन बनाया गया| डायवर्सन को भी सही तरीके से बनाना चाहिए था |
भजहरि मंडल ,जिला परिषद सदस्य, कुंडहित|
जल्दी पुलिया का निर्माण होना चाहिए| साथ ही साथ अभी तत्काल डायवर्सन को ठीक करने की आवश्यकता है| ताकि लोगों का आवाजाही करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो |यह सड़क मुख्य सड़क है| प्रतिदिन लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है|
गुनोमोनी हांसदा, मुखिया, अंबा पंचायत|