भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला के वैक्सीनेशन सेंटर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में पश्चिम बंगाल के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है पश्चिम बंगाल से लोग सुबह में ही आकर लाइन में लग जा रहे हैं जिसके कारण जामताड़ा जिले वासियों को वैक्सीन लेने में काफी दिक्कत हो रहा है और जामताड़ा वासी वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं और बिना वैक्सीन लगाए दिन भर खड़े रहने के बावजूद वापस अपने घर आने के लिए मजबूर है जिस कारण लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने अथक प्रयास से पूरे भारत के लोगों को फ्री में वैक्सीन देने का काम किए हैं और अभी तक पूरे भारतवर्ष में लगभग 42 करोड़ से अधिक लोग फ्री में वैक्सीन लगा चुके हैं झारखंड सरकार का भी गाइडलाइन है कि झारखंड में दूसरे प्रदेशों से लोग आकर वैक्सीन नहीं लगाएंगे तो जामताड़ा जिला में पश्चिम बंगाल के लोग कैसे आकर रोजाना वैक्सीन लगा रहे हैं सुनने में यह भी आ रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगो से मोटी रकम लेकर जामताड़ा जिले के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है जो कि जामताड़ा जिला वासियों के लिए सरासर अन्याय है जिसको भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जिले के उपायुक्त महोदय से आग्रह है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई करने का काम करे और जामताड़ा जिले वासियों को वैक्सीनेशन सेंटर में हर प्रकार का सुविधा देते हुए सुचारू रूप से वैक्सीन लगवाने का प्रबंध किया जाए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर से ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए करवाई कराने का काम करेगी