जामताड़ा के छात्र छात्राओं को बेहतरीन मंच एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजन जे बी सी प्लस 2 विद्यालय जामताड़ा में किया गया।
जामताड़ा के सरकारी स्कूल और कस्तूरबा विद्यालय के वर्ग 9 से 12 वीं कक्षा के अपने विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने जिला कला उत्सव में भाग लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो, ,ए पी एम वंदना भट्ट ,ए पी ओ उज्जवल मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला कला उत्सव का उद्घाटन किया।
कला उत्सव समारोह को संबोधित करते जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नामांकित छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा का पोषण और प्रदर्शन करके शिक्षा में कला को बढ़ावा देना इस कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य है । यह बच्चों के विभिन्न कौशल को बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें हमारी संस्कृति के राजदूत के रूप में विकसित करता है। जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने कहा कि संगीत ,गीत ,गायन और वादन के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं । बच्चे इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ।
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है। विद्यालय के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ गायन ,नृत्य और संगीत का ज्ञान आवश्यक है ।आगामी दिवस मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
प्रथम दिवस के जिला कला उत्सव में शास्त्रीय गायन,संगीत वादन,लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडली के सदस्य दशरथ हजारी , अनामिका तिवारी , स्मिता मौजूद थे ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में एस एस ए कर्मी विनोद राजहंस, अनिल कुमार ,सौरभ कुमार , कामाख्या मंडल ,सुमना बाउरी का अहम योगदान रहा । कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया।
मौके पर डायट उप प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह , शिक्षिका प्रतिमा एकघरा , रिया पाल ,रश्मि कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे ।