अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघरा (बेगूसराय) बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड अंतर्गत जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 12 मैं नॉमिनेशन , नाम वापसी एवं सबीक्षा उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटन होने के साथ ही। प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। सभी स्तर के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात ऐड़ी चोटी एक किए हुए हैं। ताकि जनता की आशीर्वाद लेकर आने वाले समय में क्षेत्रों के विकास मैं अपनी भूमिका अदा कर सके। इसी को लेकर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 12 के उम्मीदवार एडवोकेट रमेश कुमार शैलेश ने अपने दर्जनों सहयोगी एवं समर्थकों के साथ चकहमीद पंचायत में मतदाताओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में आनंद कुमार शैलेश, एवं सुनील कुमार रजक के अलावे दर्जनों सहयोगी मौजूद थे।