बेगूसराय : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति सह पोषण समिति की बैठक आयोजित । जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। बैठक में सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित रहें। डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इस वर्ष भी 01 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। पोषण माह के महत्व और विगत वर्षाें में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए सहयोग पर चर्चा करते हुए इस वित्तीय वर्ष की रणनीति तय की गई। सभी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाने अपना सहयोग देने की भी बात कही।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कुपोषण और एनीमिया के स्तर में कमी लाए जाने के लिए लोगों में जनजागरूकता बढ़ाने तथा जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष सितम्बर में देशभर में पोषण माह का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को विशेष रूप से खान-पान, 6 महीना पूरे हो गए हैं बच्चों को मोटा अनाज के रूप में सभी पौष्टिक आहार देने की आवश्यकता है जिससे कुपोषण दूर किया जा सकता है। साथ ही टीकाकरण भी ससमय कराएं।वहीं जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सुगंधा शर्मा ने बताया कि जिले के 18 प्रखंडों के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम और आशा कार्यकर्ता को पोषण ट्रेकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित करते हुए नगद दस हजार की राशि का चेक जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही तीन प्रखंड की सीडीपीओ को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसमे प्रथम पुरस्कार के लिए गढ़पुरा, द्वितीय पुरस्कार के लिए खोदा बंदपुर तथा तृतीय पुरस्कार के लिए बरौनी को सम्मानित किया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि एक स्टॉल भी व्यंजन प्रतियोगिता को लेकर लगाया गया है जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से आए हुए सेविका द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि थे ।इस कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिताजी राजीव रंजन सिंह को जिलाधिकारी के द्वारा मोमेंटो एवं चादर से सम्मानित किया गया।