गांव की ओर रुख किया जिला प्रशासन ,एमओआईसी बोड़ाम को शो-कॉज
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी 11 प्रखंडों के लिए नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को अपने प्रखंड क्षेत्र के किसी एक पंचायत का निरीक्षण किया जाता है । पंचायतों में क्रियान्वित विकास योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होने जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त भी बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत पहुंचे। मौके पर एसडीओ धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, बीडीओ बोड़ाम श्री किकू महतो मौजूद रहे। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र, मनरेगा की योजना, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकान, विद्यालय आदि का निरीक्षण कर लोगों को दी जा ही सेवाओं, पंचायत में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । निरीक्षण के क्रम में बोड़ाम के लायलम में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद पाये जाने तथा किसी भी पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त द्वारा एमओआईसी बोड़ाम को शोकॉज किया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सरकारी संस्थायें किस प्रकार कार्य कर रही हैं, विद्यालयों में पठन-पाठन के अलावा अन्य पाठ्येत्तर गतिविधि तथा बच्चों को मिलने वाले सरकार की योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के सेहत की निगरानी व उचित परामर्श, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सीय सेवाओं, जन वितरण प्रणाली दुकानों से ससमय खाद्यान्न का वितरण, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती मनरेगा की योजनाओं का सघन अनुश्रवण इस पंचायत स्तरीय निरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है जिससे विकास कार्यों की योजनाएं निर्बाध गति से सुचारू रूप से संचालित होती रहें, किसी समस्या आने पर प्रखंड के पदाधिकारी तत्काल जिला के पदाधिकारी से समन्वय बनाकर समाधान ढूंढ सकें।
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने बोड़ाम के लायलम, उप निर्वान पदाधिकारी ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के बेलाजुड़ी पंचायत, कार्यपालक दण्डाधिकारी घाटशिला ने मुसाबनी के गोहला पंचायत, जिला कृषि पदाधिकारी ने पटमदा के जोडसा पंचायत, नियोजन पदाधिकारी ने चाकुलिया का कालापाथर, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डुमरिया के पलासबनी, निदेशक एनईपी ने गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाटशिला ने बहरागोड़ा का खेडुआ पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम ने पोटका के हरिणा पंचायत, जिल पंचायती राज पदाधिकारी ने जमशेदपुर अक्षेस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जुगसलाई नगर परिषद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने मानगो नगर निगम का निरीक्षण किया ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पंचायतों के निरीक्षण को लेकर बताया कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है । सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को सुगमता से मिले, वंचित लोगों को योजनाओं से जोड़ने एवं जागरूक करने का प्रयास है। आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय की जांच हो या पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केन्द्रों की निगरानी, इन सभी संस्थाओं से आम लोग सीधे जुड़े होते हैं तथा इससे लाभान्वित होते हैं। मनरेगा की योजना से लोगों को पंचायत स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है, कितना मानव दिवस सृजन किसी योजना में हुआ या तय समयावधि या मानक के अनुरूप योजना पूर्ण हो रहे हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर निरीक्षण के दौरान जांच किया जा रहा है। स्कूलों में मीड डे मील मेन्यू अनुसार मिल रहा या नहीं, पठन-पाठन तथा शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति, खाद्यान्न वितरण, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की उपलब्धता, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति आदि की जांच की जा रही । बेहतर से बेहतर सेवा और सुविधा लोगों को मिले इस दिशा में जिला प्रशासन का प्रयास है।