जामताड़ा: बीते 3 महीना से चौकीदारों को वेतन नहीं मिलने से उनके परिवारों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है| गौरतलब है कि चौकीदारों से रात-दिन काम भी लिया जाता है| थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में भी चौकीदारों की एक अहम भूमिका रहती है|ऐसे में अगर चौकीदारों का 3 महीने का वेतन भुगतान नहीं होना काफी दुखद जैसी बात कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| यह हाल जामताड़ा जिला के बागडेहरी थाना के चौकीदारों की बताई जा रही है| मालूम हो कि जिले के अन्य थाना के चौकीदारों की भी स्थिति यही है|मालूम हो कि बागडेहरी थाना में कुल 21 चौकीदार है|मौके पर थाना के चौकीदार सरत गोप, स्वपन कुमार , रब्बान खान, रामकृष्ण बावरी, मधुसूदन मिर्धा, स्वाधीन बावरी, परिमल बावरी ,सुरेश डोम, रामचंद्र बावरी, मुख्तार हुसैन खान, नीलमाधव बावरी, जादू डोम, शोयलेन गोप, कुणाल कर्मकार, लालचंद बावरी, सुखेन बावरी, जवाहरलाल बावरी, निर्मल बावरी ,जोबा बावरी, जीवन सोरेन,लाल्टू बावरी ने सोमवार को बागडेहरी थाना परिसर में कोविड-19 का अनुपालन करते हुए कहा कि उन लोगों को बीते 3 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है| परिवार के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है| कहा कि बीते 3 महीने से राशन दुकानदार सहित अन्य आवश्यक सामान खरीदने में दुकान में काफी उधार भी हो गया है| जिसको लेकर दुकानदार भी आनाकानी करते हैं| साथ ही साथ राशन देने में भी कतराते हैं| ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| यही नहीं इसके साथ साथ आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय भी जाना पड़ता है जो कि लगभग 70 -80 किलोमीटर दूर है|जिसमें भी काफी पेट्रोल खर्च होता है |इस तरह से वर्तमान में अभी हम चौकीदारों के बीच काफी मुश्किल समय कट रहा है |चौकीदारों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से मांग किया है कि जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान किया जाए |ताकि इस कोरोना काल में उनके परिवारों के बीच भी किसी प्रकार की समस्या ना हो| वही चौकीदारों ने यह भी कहा उन लोगों को पूर्ण विश्वास है कि उनकी मांगे जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य के मुखिया भी जरूर सुनेंगे|