कुंडहित प्रखंड अंतर्गत नगरी लैंप्स में उरद की बीज अनुदनित दर पर बीज वितरण, अनुमंडल उधान पधाधिकारी जामताड़ा, श्री शमसुधिन्न अंसारी बीटीएम सुजीत कुमार सिंह कि उपस्थिति में की गई। बीज वितरण ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया जा रहा है। उरद की खेती करने के प्रखंड के किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उरद की P 31 वैरायटी 70_75 दिनों में पक कर तैयार हो जाता है। 20 से 25 kg बीज प्रति हेक्टेयर की दर से किसान भाई प्रयोग कर सकते है। जायदा लेट होने पर 25_से 30 kg बीज प्रति हेक्टर किसान भाई प्रयोग कर सकते है। उरद का उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होता है जो ऊपरी जमीन हेतु उपयुक्त फसल है जिसका बाजार मूल्य भी अच्छा है। उपस्थित किसानों को आगामी रबी सीजन में लगने वाले फसलों के बारे में अभी से तैयारी करने हेतु कहा गया। उपस्थित किसान _राजीव गोप, प्रसंजित गोप जयदेव गोप, लक्ष्मी मुर्मू। लैंप्स के अध्यक्ष बहामुनी मरांडी, सचिव संतोष गोराई