डाॅ अम्बेडकर समतामूलक समाज के पक्षधर थे : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर आधुनिक भारत के मनु हैं । संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही । उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि संविधान में देश के सभी लोगों को समानता तथा समान अवसर का अधिकार प्राप्त है । डाॅ गोस्वामी आज भाजपा बिष्टुपुर मंडल द्वारा आयोजित डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । डाॅ गोस्वामी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
समारोह में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन द्विवेदी, पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, भाजयुमो के ग्रामीण जिला प्रभारी दिनेश शर्मा मंडल महामंत्री शैल सिंह, राकेश सिंह,शेरा बाग, राम महानंद, प्रवीण ठाकुर तथा बबलु नायक ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी ।