न्यूज डेस्क
बेगूसराय : जीडी कॉलेज कैम्पस के एक रूम में चार अपराधियों द्वारा एक युवक को रंगदारी नही करने की नसीहत देते हुए बुरी तरह मारपीट करने का वीडियो सामने आया है
जिसमें चार युवक मिलकर एक युवक को बेल्ट और लात घुसा से मार रहे हैं और पिस्टल लहराते हुए जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो में अपराधी कह रहा है कि अब रंगदारी नही करेगा न तो युवक कहते दिख रहा है कि आब बाप जन्म में रंगदारी नय करबै।यह मामला जीडी कॉलेज प्रशासन पर सबालिया निसान खरा करता हैं आखिर अपराधी निर्भिग होकर ऐसा काम कैसे कर रहे हैं।