राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। EPS-95 पेंशनधारियों ने न्यूनतम पेंशन बढ़ाने और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर साकची स्थित भविष्य निधि कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना दिया। राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जमशेदपुर मंडल के सचिव कालीपद सूई ने बताया कि देशभर के 78 लाख पेंशनरों को मात्र 1,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रही है, जो महंगाई के अनुरूप बेहद कम है।
पेंशनधारी न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये करने, महंगाई भत्ता जोड़ने और चिकित्सा सुविधा देने की मांग कर रहे हैं। समिति ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस बार भी ठोस कदम नहीं उठाए गए तो अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा।