*■ जरूरतमंदों की मदद का संदेश देता है क्रिसमस का पर्वः-उपायुक्त….*
===================
*■ कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए अपनो के साथ अपने घरों में मनायें पर्व-त्यौहारः-उपायुक्त….*
===================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा गया कि प्रभु यीशू मसीह का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और हमें चाहिये कि उनके दिखाये गये रास्ते पर चलकर हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में चरितार्थ करें। क्रिसमस का पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिलजूल कर खुशियां बांटने का संदेश देता है। ऐसे में हम सभी को चाहिये कि हम धर्म व जाति के बन्धन से ऊपर उठकर एक-दूसरे के साथ मिलकर सभी त्यौहारों को सौहार्द एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायें।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए क्रिसमस के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले आयोजन से बचकर रहने की सलाह दी है। साथ हीं उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहने के अलावा सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने की बात कही है। वहीं क्रिसमस को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए रात्रि में 11ः55 बजे से मध्य रात्रि 12ः30 बजे तक हीं पटाखें जलानें की अनमति दी गयी है। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करते हुए पर्व त्यौहार को अपनों के साथ अपने घरों में मनायें। सुरक्षा के दृष्टि से प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जा रही है एवं लोगों से भी आग्रह है कि वे शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग करें।