रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । ललमनियां थाना क्षेत्र के कोलहट्टा चौक से पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल गांव के नवीन कुमार कामत के रूप में हुई है। उसके साथ उसी के ग्रामीण साथी धीरज कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर बताते हैं कि दोनों व्यक्ति कोलहट्टा चौक पर देसी कट्टा लहराकर वहां के लोगों को डरा रहे थे कि किसी ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी और दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।