संवाददाता
जामताड़ा: कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सभी गांवों में ग्रामीण सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत जिले में की गई हैं जिसको लेकर दिनांक 28 मई को उप विकास आयुक्त जावेद अनवर इदरीसी, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने शहरडाल गांव में सर्वेक्षण दल के साथ कई घरों का भ्रमण कर सर्वेक्षण दल को सहयोग करने का अपील किया और लोगों को कोरोनावायरस टीका लेने हेतु प्रेरित किया गया।उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की गई है और उसके तहत स्वास्थ्य टीम कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की पहचान घर-घर जाकर कर रही हैं।साथ ही उप विकास आयुक्त ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की टीमें पंचायत क्षेत्रों में घर-घर जाएंगी और वे उन क्षेत्रों में पिछले दो महीने में संक्रमण के किसी मामले, किसी परिवार में किसी की भी मौत होने या किसी में कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बारे में जानकारी जुटाएंगी साथ ही उप विकास आयुक्त ने ग्रामवासियों से अपील किया कि आपलोग अधिक से अधिक संख्या में टीका ले और सर्वेक्षण दल को सहयोग करें।उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया, सर्वेक्षण के दौरान कोई भी लोग संक्रमित पाया जाता है तो टीम कोविड-19 जांच सुनिश्चित करेगी तत्पश्चात संक्रमित व्यक्ति का कोविड-19 का उपचार आरंभ किया जाएगा।उप विकास आयुक्त ने शहरडाल उच्च विद्यालय में आयोजित टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और लोगो से मिल कर अधिक से अधिक लोगों द्वारा टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।