उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न समूहों से संवाद स्थापित किया
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
स्वरोजगार, कृषि, कला के क्षेत्र में उनके कार्यों को देखा, स्कूल, कुपोषण उपचार केन्द्र का किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान द्वारा साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी का सघन दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न समूहों, किसानों, महिला उद्यमियों एवं शिल्पकारों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके कार्यों को देखा तथा उन्हें और बेहतर करने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया ।
*स्थानीय उद्यमिता और शिल्प को बढ़ावा देने पर बल*
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में संचालित हस्तकरघा केन्द्र का दौरा कर वहां कार्यरत महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, उनकी आय, विपणन की उपलब्धता एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
*शिल्प एवं कृषि क्षेत्र का गहन अवलोकन*
कुईलिसुता गांव में डोकरा शिल्प समिति, बंबू आर्ट क्राफ्ट एवं सॉस मेकिंग इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जहां परंपरागत कला को आजीविका के रूप में अपनाने वाले शिल्पकारों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को समझा गया।
*योजनाओं की पहुँच पर सुनिश्चित कराने का विशेष निर्देश*
इस भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की और उपस्थित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी और लाभ हर योग्य व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुँचे। उन्होंने पारदर्शी एवं जनसंवेदनशील प्रशासन की आवश्यकता पर बल दिया।