यूसील जादूगोड़ा में आश्रितों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं, दो दिन में समाधान नहीं तो आंदोलन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा। यूसील जादूगोड़ा में मृत ठेका मजदूरों के आश्रितों को एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र देने पर बनी सहमति के बावजूद अब तक प्रबंधन द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। इससे आश्रित महिलाएं और विस्थापित समिति आक्रोशित हैं। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर न्याय नहीं मिला तो बृहद आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी यूसील प्रबंधन की होगी।
गौरतलब है कि 3–4 दिसंबर को मजदूर नेता बाघराय मार्डी के नेतृत्व में कंपनी गेट जाम किया गया था। इसके बाद घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मृतक आश्रित शर्मिला मुर्मू को नियुक्ति पत्र दिया गया था और अन्य आश्रितों के लिए 10 दिन का समय मांगा गया था, जो समाप्त हो चुका है।
ग्राम प्रधान मंगल सोरेन ने कहा कि बार-बार वादा खिलाफी से मजदूरों में भारी नाराजगी है और जल्द आगे की रणनीति तय की जाएगी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही से यूसील को करोड़ों का नुकसान और बार-बार बदनामी झेलनी पड़ रही है।


